विषय-‘‘जैनागम में वर्णित हवन विधि आवश्यक क्यों?’’ चन्दनामती–पूज्य माताजी! वंदामि, आपने श्रावकों को पूजा के विषय में जो आगम प्रमाण बताए, उनसे श्रद्धालुजन अवश्य संतुष्ट होंगे। अब मैं आपसे हवन विधि के बारे में कुछ समयोचित बातें पूछना चाहती हूँ। श्री ज्ञानमती माताजी-पूछो। चन्दनामती-पूजा विधानों के समापन में एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठाओं में अग्निकुण्डों में हवन…
पूजा में स्थापना आवश्यक क्यों? चन्दनामती-पूज्य माताजी! मैं आपसे जिनेन्द्र पूजा से सम्बन्धित कुछ जानकारी श्रद्धालुभक्तों के समक्ष प्रस्तुत करना चाहती हूँ। श्री ज्ञानमती माताजी-ठीक है, पूछो। चन्दनामती-आगम के अनुसार पूजा की सही विधि क्या है? कृपया बताने का कष्ट करें। श्री ज्ञानमती माताजी–पूजा विधि के परिज्ञान हेतु श्रावकों को श्रावकचार ग्रंथों का अध्ययन अवश्य…