भगवान श्री महावीर स्वामी की आरती
भगवान श्री महावीर स्वामी की आरती….. -प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका चन्दनामती तर्ज—मन डोले, मेरा………… जय वीर प्रभो, महावीर प्रभो, की मंगल दीप प्रजाल के मैं आज उतारूं आरतिया।।टेक.।। सुदी छट्ठ आषाढ़ प्रभूजी, त्रिशला के उर आए। पन्द्रह महिने तक कुबेर ने, बहुत रत्न बरसाये।।प्रभू जी.।। कुण्डलपुर की, जनता हरषी, प्रभु गर्भागम कल्याण पे, मैं आज उतारूं आरतिया।।१।।…