आचार्य श्री अभिनंदनसागर जी महाराज की संक्षिप्त जीवन गाथा
चारित्रचक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज की मूल परम्परा के वर्तमान पट्टाचार्य आचार्य श्री अभिनंदनसागर जी महाराज की संक्षिप्त जीवन गाथा प्रस्तुति -जीवन प्रकाश जैन “…बचपन…” जन्म-आचार्यश्री अभिनंदनसागर जी महाराज का व्यक्तित्व अत्यन्त सामान्य, उदार, भोला होने के साथ ही चर्या के प्रति दृढ़ता, सिद्धान्तों के प्रति निर्भीकता और धर्म के प्रति अहर्निश समर्पण से…