समपर्यकासन तप!
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समपर्यकासन तप – Samaparyamkaasana Tapa. A meditational posture (as austerity). कायक्लेश तप का एक भेद। आसन-जिसमें पिडंलियाॅ और स्फिक बराबर मिल जायें वह समपर्यकासन है।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समपर्यकासन तप – Samaparyamkaasana Tapa. A meditational posture (as austerity). कायक्लेश तप का एक भेद। आसन-जिसमें पिडंलियाॅ और स्फिक बराबर मिल जायें वह समपर्यकासन है।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समन्वय – Samanvaya. Mutual relations. पारस्परिक सम्बन्ध। भिन्न-भिन्न विषयों के अनेको विकल्पों का परस्पर समन्वयं।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समनस्क – Samanaska. Conscious one, talented. संज्ञी। मन वाले जीव जो शिक्षा संकेत आदि ग्रहण कर सकें।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समधी – Samadhee. Father of a son or daughter-in-law, the relationship between two persons. वर-वधू के पिता आपस मे एक दूसरे के समधी कहे जाते है। इस शब्द का अर्थ समान बुद्वि वाले होने के कारण दोनो पक्षों मे आपसी ऊॅच-नीच का भाव नही होना चाहिए।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समधारा – Samadhaaraa. Mathematical sequence or series increasing by even number 2. श्रेणी व्यवहार गणित की एक धारा। दो दो की संख्या से केवलज्ञान के अविभाग प्रतिच्छेदो तक बढ़ती हुई संख्या की धारा। जैसे 2,4,6,8 आदि।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समदत्ति – Samadatti. Donation of something to those having same status with equanimity. समानदत्तिः क्रिया, मंत्र और व्रत आदि से जो अपने समान है उन्हें पृथ्विी, सुवर्ण, कन्या आदि देना अथवा मघ्यम पात्र को समान बुद्वि से श्रद्वा के साथ जो दान दिया जाता है। वह समानदत्ति कहलाता है।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समता रहित – Samataa Rahita. Devoid of equanimity. साम्य भाव बिनाः वनवास, कायक्लेश आदि तप, अध्ययन, मौन आदि ये सब समता रहित श्रमण के निष्फल है।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समता परिणाम – Samataa Parinaama. Harmonious or equnimous, temperaments. माघ्यस्थ भाव। अपने आत्मा मे तथा सर्व जीवो मे समभाव अर्थात् समता परिणाम होना।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समच्छेद – Samachchheda. A mathematical operation of making equal denominators. गणित का भिन्न परिकर्माष्टक विधि मे अंषो और हरो को यथायोग्य गुणा करके सब राषियो के हर समान करना।
[[श्रेणी:शब्दकोष]] समचतुररत्र संस्थान (नामकर्म) – Samachaturasra Sansthaana (Naamakarma). Physique making karma causing formation of property proportionate body. जिस कर्म के उदय से जीव का शरीर सुडौल होता है उसे समचतुररत्र संस्थान नामकर्म कहते है।