अनंत चतुर्दशी व्रत पूजा
“…अनंत चतुर्दशी व्रत पूजा…” (इसमें १४ अर्घ्य व ९६ मंत्र मराठी अनंत व्रत पूजा से लिये हैं) अथ स्थापना-नरेन्द्र छंद श्री अनंत जिनराज आपने, भव का अंत किया है। दर्शन ज्ञान सौख्य वीरजगुण, को आनन्त्य किया है।। अंतक का भी अंत करें हम, इसीलिए मुनि ध्याते। आह्वानन कर पूजा करके, प्रभु तुम गुण हम गाते।।१।।…