परम आगम!
[[श्रेणी: शब्दकोष]] परम आगम:Highest scripture.परमागम, अध्यात्म संबंधी ग्रंथ ।
[[श्रेणी: शब्दकोष]] परम अद्वैत: Another name of Mokshmarga & path of salvation, Ultimate state of bliss.निर्विकल्प समाधि अथवा निष्चय मोक्ष मार्ग का अप रनाम ।
[[श्रेणी: शब्दकोष]] पर भाव:Passionate feelings contrary to the real nature of soul.परचतुष्टय में एक, अनंत ज्ञानदर्शनादि आत्मभवों के अतिरिक्त अन्य सभी राग-द्वेषादि विभाव परभाव है।
[[श्रेणी: शब्दकोष]] पर प्रशंसा: Appreciation of Others.उच्च गोत्र के आस्रव का एक कारण दूसरों की प्रशंसा करना ।
[[श्रेणी: शब्दकोष]] पर प्रत्यय उत्पाद:See- Para Nimittaka Utpada.देखे निमित्तक उत्पाद ।
[[श्रेणी: शब्दकोष]] पर प्रकाशक:One enlightening others.पर को प्रकाशित करने वाला ।
[[श्रेणी: शब्दकोष]] परपीड़ा कथा:Talk,painful to others.पर को पीडा पहुॅचाने वाली कथा ।
[[श्रेणी: शब्दकोष]] परपाखण्ड कथा:Tale pertaining to hypocrisy.पाखण्ड से संबंधित कथा।
[[श्रेणी: शब्दकोष]] पर पर्याय: Different body forms.क्षयोपशम के द्वारा व ज्ञेयों के द्वारा चित्र-विचित्र पर्याय ’परपर्याय’ कहलाती है जबकि केवलज्ञान के द्वारा निष्पन्न अन्तद्र्युति या अन्तर्तेज ’निजपर्याय’ है।