णमोकार धाम तीर्थ का परिचय
“णमोकार धाम तीर्थ का परिचय” -आर्यिका चन्दनामती ‘‘तीर्यते संसारसागरो येन असौ तीर्थ:’’ अर्थात् जिसके द्वारा संसाररूपी महासमुद्र को तिरा जाता है, पार किया जाता है, उसे तीर्थ कहते हैं। इस परिभाषा के अनुसार जिनधर्म सबसे उत्तम तीर्थ है और जिनधर्म का मूलमंत्र है-णमोकार महामंत्र। इस महामंत्र के नाम से निर्मित तीर्थ का यहाँ संक्षिप्त परिचय…