35. भगवान् बाहुबली पूजा
पूजा नं.-32 भगवान् बाहुबली पूजा -स्थापना-शंभु छंद- वृषभेश्वर के सुत बाहुबली, प्रभु कामदेव तनु सुन्दर हैं। मुनिगण भी ध्यान करें रुचि से, नित जजते चरण पुरंदर हैं।। निज आतमरस के आस्वादी, जिनका नित वंदन करते हैं। उन प्रभु का हम आह्वानन कर, भक्ती से अर्चन करते हैं।।१।। ॐ ह्रीं श्रीबाहुबलीस्वामिन्! अत्र अवतर अवतर संवौषट् आह्वाननं। …