तीर्थंकर चातुर्मास नहीं करते है!
भ्रान्तियों का निराकरण तीर्थंकर चातुर्मास नहीं करते है प्रश्न – भगवान महावीर ने ४२ चातुर्मास किये हैं क्या ? उत्तर – तीर्थंकर मुनि ‘जिन’ हैं। जिनकल्पी मुनि के भी वर्षायोग का नियम नहीं है। तीर्थंकर भगवन्तों के चातुर्मास का वर्णन किसी भी दिगम्बर जैन ग्रंथों में नहीं है। १२ वर्ष तक भगवान महावीर मुनि रहे…