पांडुलिपियों के संरक्षण के कुछ अलक्षित पक्ष
पांडुलिपियों के संरक्षण के कुछ अलक्षित पक्ष सूरजमल बोबरा निदेशक ज्ञानोदय फाउन्डेशन ९/२ स्नेहलता गंज इन्दौर पांडुलिपियों के संरक्षण का महत्त्वपूर्ण कार्य कई माध्यमों से प्रारम्भ हो चुका है और यह एक संतोष की बात है। आशा करना चाहिये कि इन का पंजीकरण शीघ्र हो जायेगा और यथासंभव इन का संरक्षण भी प्रारम्भ हो जायेगा।…