बीड, महाराष्ट्र!
[[श्रेणी:महाराष्ट्र_के_अतिशय_क्षेत्र]] == श्री 1008 नन्दीश्वर दि0 जैन अतिशय क्षेत्र, पांचालेश्वर,ग्राम पंचायत- पंचालेश्वर, तह0 गेवराई, जिला- बीड,महाराष्ट्र == क्षेत्र परिचय- यह क्षेत्र पैठण से 32 किमी0 व कुन्थलगिरि से 185 किमी0 तथा जटवाडा से 62 किमी0 की दूरी पर स्थित है। सोलापुर औरंगाबाद हाइवे पर या बीड औरंगाबाद हाइवे पर बीड से 50 किमी0, शाहगढ से…