आई हुई निधि चली गई
आई हुई निधि चली गई…… मगध देश के अन्तर्गत ‘‘लक्ष्मीनगर’’ नाम का एक सुन्दर गाँव था। वहाँ पर सोमशर्मा ब्राह्मण रहता था, उसकी भार्या का नाम लक्ष्मीमती था। लक्ष्मीमती युवती होते हुए अनन्य सौंदर्य से युक्त भी थी। सुन्दरता के साथ-साथ पतिव्रत धर्म भी उसका विशेष गुण था और भी अनेक गुणों के होते हुए…