लौकान्तिक देवों का वर्णन
लौकान्तिक देवों का वर्णन पाँचवें ब्रह्म स्वर्ग के अंत में लौकांतिक देव रहते हैं। ईशान आदि आठ दिशाओं में गोलाकार प्रकीर्णक विमानों में ये यथाक्रम से रहते हैं। लौकांतिक देवों के ८ भेद होते हैं-सारस्वत, आदित्य, वन्हि, अरुण, गर्दतोय, तुषित, अव्याबाध और अरिष्ट। ईशान दिशा में सारस्वत, पूर्व दिशा में आदित्य, आग्नेय दिशा में वन्हि…