सौमनस वन का वर्णन
सौमनस वन का वर्णन पांडुक वन के नीचे छत्तीस हजार योजन जाकर सौमनस नामक वन मेरु को वेष्टित करके स्थित है। यह सौमनस वन पाँच सौ योजन विस्तृत सुवर्णमय वेदिकाओं से वेष्टित चार गोपुरों से युक्त और क्षुद्रद्वारों से रमणीय है। इस वन में नागकेसर, तमाल, हिंताल, कदली, बकुल, लवली, लवंग, चंपक और पनस आदि…