24. श्री गिरनार सिद्धक्षेत्र पूजा
(पूजा नं.-23) श्री गिरनार सिद्धक्षेत्र पूजा -स्थापना (शंंभु छंद)- सिद्धक्षेत्र गिरनार गिरी, गुजरात प्रान्त का तीरथ है। प्रभु नेमिनाथ के मोक्षगमन से, पावन उसकी कीरत है।। तप, ज्ञान और निर्वाण तीन कल्याणक स्थल को वंदूँ। गिरनार तीर्थ की पूजन कर, मैं भी निज कर्मों को खंडूँ।। ॐ ह्रीं तीर्थंकरश्रीनेमिनाथनिर्वाणभूमि गिरनारगिरिसिद्धक्षेत्र! अत्र अवतर अवतर संवौषट् आह्वाननं। …