TEARS
TEARS The ink of my pen is not drying, perhaps you didn’t stop weeping. आँसू मेरी कलम से स्याही सूखती नहीं ! शायद तुमने रोना बन्द नहीं किया।
TEARS The ink of my pen is not drying, perhaps you didn’t stop weeping. आँसू मेरी कलम से स्याही सूखती नहीं ! शायद तुमने रोना बन्द नहीं किया।
A Stone Of The Plinth One who can not see the grandeur of a palace cheerfully, can only be a stone of the plinth of a palace. नींव का पत्थर जो महल की वैभवता की ओर देख नहीं सकता, वह नींव का पत्थर ही हो सकता है।
Proud Selfrespect, as soon as is supported by proud, becomes rusty instead of getting melting point. अहंकार स्वाभिमान को अहंकार का समर्थन मिलते ही द्रवित होने की बजाय, अभिमानित होने लगता है।
Future Future is the name of that direction where even in the solemn hours. We can not locate east or west. भविष्य भविष्य उस दिशा का नाम है, जिसके निशांत प्रहर में भी हमें पूर्व और पश्चिम का बोध नहीं होता है।
History History is only a dead yesterday which is remembered only for the alertness that it may not repeat. इतिहास इतिहास वह बीता कल है, जिसे इसलिए याद रखा जाय कि उसे दोहराया न जा सके।