08. कल्पवृक्ष भूमि पूजा
(पूजा नं.8) कल्पवृक्ष भूमि पूजा -अथ स्थापना- -नरेन्द्र छंद- समवसरण में छठी भूमि है, कल्पवृक्ष की सुंदर। चारों दिश में एक-एक, सिद्धार्थ वृक्ष हैं मनहर।। इनमें चारों दिश इक इक हैं, सिद्धों की प्रतिमायें। हम पूजें आह्वानन करके, इच्छित फल पा जायें।।१।। ॐ ह्रीं चतुर्विंशतितीर्थंकरसमवसरणस्थितकल्पवृक्षभूमिसंबंधिचतुश्चतु:- सिद्धार्थवृक्षमूलभागविराजमानचतुश्चतु:सिद्धप्रतिमासमूह! …