चक्रवर्ती भरत ज्ञानस्थली तीर्थ वंदना
परम पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने राजधानी दिल्ली के दिल कनाटप्लेस में ” चक्रवर्ती भगवान भरत ज्ञानस्थली दिगंबर जैन तीर्थ , बड़ी मूर्ति ” का निर्माण करवाकर ३१ फुट उत्तुंग भगवान भरत की प्रतिमा विराजमान कराई है जो युगों -युगों तक ” प्रथम चक्रवर्ती भरत के नाम से ही इस देश का नाम भारत है ” इस इतिहास का दिग्दर्शन जनमानस को कराता रहेगा |
उन्हीं भगवान की भक्ति करने के लिए इस पुस्तक की रचना पूज्य माताजी ने की है , इसमें और भी अनेक पूजन एवं पठनीय सामग्री है |