भगवान ऋषभदेव (स्तुति संग्रह एवं पूजा)
जैनधर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव हुए है ,पूज्य माताजी की प्रेरणा से दिल्ली प्रीतविहार में श्री अनिलकुमार जैन (संघपति)ने अपने मकान के प्रांगण में कमलमंदिर का निर्माण कराया है (जिसमें भगवान ऋषभदेव की प्रतिमा पधराई हैं) जिनका पंचकल्याणक सन् 1997 में सानन्द सम्पन्न हुआ
इसमें भगवान ऋषभदेव के जीवन पर संस्कृत-हिंदी आदि अनेक स्तुतियों का संग्रह हैं
यह पुस्तक कमलमंदिर प्रीतविहार के 24वें प्रतिष्ठापना दिवस पर विशेषरूप से तैयार की गयी हैं
यह जिनमन्दिर सबके लिए मंगलकारी हो |