मांगीतुंगी यात्रा – ज्ञानमती माता जी की
अयोध्या के ऋषभदेव से मांगीतुंगी ऋषभगिरि के भगवान ऋषभदेव तक मंगल यात्रा -गणिनी ज्ञानमती अयोध्या में विराजमान भगवान ऋषभदेव के दर्शन मुझे ध्यान में हुए। कार्तिक कृ. त्रयोदशी-धनतेरस (२२ अक्टूबर १९९२) के दिन प्रात: ब्राह्ममुहूर्त में ध्यान करते हुए सहसा भगवान दिख गये। ध्यान समाप्त करके मेरे मन में भावना जाग्रत हुई कि ‘‘अयोध्या तीर्थ...