अज्ञान (Agyan)
अज्ञान (Agyan) जैनागम में अज्ञान शब्द का प्रयोग दो अर्थों में होता है- पहला है ज्ञान का अभाव या कमी के अर्थ में और दूसरा मिथ्याज्ञान के अर्थ में। पहले वाले को औदयिक अज्ञान और दूसरे वाले को क्षायोपशमिक अज्ञान कहते हैं। मोक्षमार्ग की प्रमुखता होने के कारण आगम में अज्ञान शब्द से प्राय: मिथ्याज्ञान…