चौबीस तीर्थंकर जीवन दर्शन
वीर नि. सं. २५२७, सन् २००१ भगवान महावीर स्वामी के २५००वें जन्मकल्याणक महोत्सव वर्ष के अंतर्गत इस पुस्तक को लिखा गया | इस पुस्तक में चौबीस तीर्थंकरों के संक्षिप्त परिचय प्रदान किये हैं , जिसमें उनके पञ्चकल्याणक स्थान के साथ – साथ तीर्थंकरों के माता-पिता , चिन्ह , वर्ण , देहवर्ण , आयु , अवगाहना आदि का वर्णन है |