39. लघु कृतिकर्म विधि (कायोत्सर्ग विधि)
लघु कृतिकर्म विधि/ कायोत्सर्ग विधि यह लघु सामायिक दण्डक और लघु थोस्सामि पाठ प्रतिष्ठातिलक ग्रंथ में लघु भक्तियों के पाठ में उपलब्ध हुआ है अत: लघु भक्ति के पाठ में लघु सामायिक दण्डक और लघु थोस्सामिस्तव कर सकते हैं ऐसा जाना जाता है। जैसे कि स्वाध्याय के समय लघु श्रुतभक्ति आदि में लघु कृतिकर्म कर…