चौबीस तीर्थंकर गणिनी पूजा
चौबीस तीर्थंकर गणिनी पूजा अथ स्थापना गीता छंद तीर्थंकरों के समवसृति में, आर्यिकाएँ मान्य हैं। ब्राह्मी प्रभृति से चंदना तक, सर्व में हि प्रधान हैं।। व्रतशील गुण से मंडिता, इंद्रादि से पूज्या इन्हें। आह्वान करके पूजहूँ, त्रयरत्न से युक्ता तुम्हें।।१।। ॐ ह्रीं चतुर्विंशतितीर्थंकरसमवसरणस्थितगणिनी-ब्राह्मीप्रमुखसर्वार्यिकासमूह! अत्र अवतर अवतर संवौषट् आह्वाननं। ॐ ह्रीं चतुर्विंशतितीर्थंकरसमवसरणस्थितगणिनी-ब्राह्मीप्रमुखसर्वार्यिकासमूह!…