वीरा की महिमा, सब मिल के गाओ!
वीरा की महिमा तर्ज—मौज मनाओ………. वीरा की महिमा, सब मिल के गाओ, खुशियाँ मनाओ, खुशियाँ मनाओ।। टेक.।। त्रिशला के लाल प्रभु, सन्मति महावीर हैं। कुण्डलपुरी में जन्में, जिनवर अतिवीर हैं।। रत्नों की वृषटि, फिर से कराओ, खुशियाँ मनाओ, खुशियाँ मनाओ।।१।। जिनके न पाप किंचित्, वे ही भगवान हैं। वीरा के लिए सभी, प्राणी समान…