है पाँच नाम विख्यात तेरे!
हैं पांच नाम विख्यात तेरे तर्ज—तेरे पाँच हुए कल्याण प्रभो…… हैं पांच नाम विख्यात तेरे, महावीर वीर अतिवीर प्रभो। सन्मति एवं प्रभु वर्धमान, त्रिशलानन्दन महावीर प्रभो।। टेक.।। जन्म हुआ कुण्डलपुर नगरी, बहुत रतन वहाँ बरसे थे। चैत्र सुदी तेरस थी तिथि, जब पितु सिद्धारथ हरषे थे।। बनी रत्नमयी धरती……धरती बनी रत्नमयी धरती तब से,…