वीरा वीरा, श्री महावीरा, मेरे अतिवीरा!
वीरा वीरा, श्री महावीरा तर्ज—फिरकी वाली…… वीरा वीरा, श्री महावीरा, मेरे अतिवीरा, सन्मति शुभ नाम है। सारे जग का सितारा वर्धमान है।। टेक.।। हिंसा की तांडव लीला जब, सारे जग में छाई थी। कुण्डलपुर नगरी में त्रिशला, के घर बजी बधाई थी।। सिद्धारथ का, मनसिज हरषा, हुई रतन की वर्षा। वीरा वीरा, श्री महावीरा,…