माता त्रिशला ने जन्म दिया, जगती को वीर मिला है!
माता त्रिशला ने जन्म दिया, जगती को वीर मिला है कुण्डलपुर फिर चमक उठा……… माता त्रिशला ने जन्म दिया, जगती को वीर मिला है, कुण्डलपुर की पुण्यधरा पर, शाश्वत फूल खिला है। नंद्यावर्त महल और चहुँदिश पूर्ण भरा वैभव से, नृप सिद्धार्थ भी धन्य हुए और विहर उठे गौरव से। जैनधर्म की धवल पताका…