ऋषभदेव प्रभु को है मेरा
ऋषभदेव प्रभु को है, मेरा नमन तर्ज-बहुत प्यार……. ऋषभदेव प्रभु को है, मेरा नमन। चरण में समर्पित-२, हैं भक्ती सुमन।।ऋषभेदव.।।टेक.।। मरुदेवी माता के घर, रत्न खूब बरसे। अयोध्यापुरी में पिता, नाभिराय हरषे।। चैत्र वदी नवमी को-२, हुआ प्रभु जनम।।ऋषभेदव.।।१।। इस युग के आदिब्रह्मा, ऋषभदेव स्वामी हैं। पुरुदेव तीर्थंकर की, पदवी से नामी हैं।।…