भगवान पार्श्वनाथ केवलज्ञान भूमि अहिच्छत्र तीर्थक्षेत्र चालीसा दोहा तीर्थंकर श्री पार्श्व को ,जहाँ हुआ था ज्ञान उस तीरथ अहिच्छत्र का,पूज्य है हर स्थान ||१|| चालीसा शुभ तीर्थ का, हो सबको हितकार मनवांछापूरक बना, पारस का दरबार || २|| चौपाई जिला बरेली में यह तीरथ, है तहसील आंवला मनहर ||१|| संख्यावती नाम था पहले, रामनगर के...
श्री पद्मावती मात चालीसा दोहा पार्श्वनाथ भगवान को मन मंदिर में ध्याय लिखने का साहस करूं चालीसा सुखदाय ||१|| उन प्रभुवर श्री पार्श्व की, यक्षी मात महान पद्मावति जी नाम है, सर्व गुणों की खान ||२|| जिनशासन की रक्षिका, के गुण वरणू आज चालीसा विधिवत पढ़े , पूर्ण होय सब काज ||३|| चौपाई जय जय जय...
सरस्वती माता की आरती रचयित्री-प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका चंदनामती तर्ज—झुमका गिरा रे......... आरति करो रे, जिनवाणी माता सरस्वती की आरति करो रे। द्वादशांगमय श्रुतदेवी का श्रेष्ठ तिलक सम्यग्दर्शन। वस्त्र धारतीं चारित के चौदह पूरब के आभूषण।। आरति करो, आरति करो, आरति करो रे, आकार सहित उन श्रुतदेवी की आरति करो रे।।१।। इनके आराधन से ज्ञानावरण...
सिद्धायिनी माता की आरती (इसमें किसी भी देवी का नाम लेकर उनकी आरती कर सकते हैं) तर्ज—लेके पहला पहला प्यार........... जय जय हे सिद्धायिनि मात, तेरे चरण नमाते माथ तेरी आरति से मिटता है जग संताप ।। तेरे भक्त खड़े तेरे द्वार, बिगड़े सभी बनातीं काज तेरी आरति से मिटता है जग संताप ।।टेक.।। महावीर...
सहस्रनाम विधान की आरती तर्ज—ॐ जय............. ॐ जय अन्तर्यामी, स्वामी जय अन्तर्यामी। सहस आठ गुणधारी, सिद्धिप्रिया स्वामी।।ॐ जय.।।टेक.।। निज में निज हेतू ही, निज को जन्म दिया। ...
सहस्रकूट जिनबिम्ब की आरती तर्ज—झुमका गिरा रे....... आरति करो रे, श्री सहस्रकूट के जिनबिम्बों की आरति करो रे। टेक.।। इनकी आरति जनम जनम के, पाप तिमिर को हरती है। पुण्य सूर्य की दिव्यप्रभा से, अन्तर कलियाँ खिलती हैं।। आरति करो, आरति करो, आरति करो रे, श्री सहस्रकूट के जिनबिम्बों की आरति करो रे।।१।। श्री...
हस्तिनापुर तीर्थ की आरती तर्ज—माई रे माई............. हस्तिनागपुर तीरथ की हम, आरति करने आए। आरति करते तीरथ की, निज अन्तर्मन खिल जाए।। बोलो जय जय जय-२, प्रभू की जय, जय, जय।।टेक.।। है इतिहास प्रसिद्ध तीर्थ यह, अतिप्राचीन सुपावन। इस भूमी का वन्दन कर लो, अद्भुत है मनभावन।। देवों द्वारा रची गई..... देवों द्वारा रची गई,...
भगवान श्री संभवनाथ की आरती-३ तर्ज—मैं तो आरती उतारूं रे........ मैं तो आरती उतारूं रे, सम्भव जिनेश्वर की, जय जय जिनेन्द्र प्रभु, जय जय जय-२।।टेक.।। इस युग के तृतीय प्रभू, तुम्हीं तो कहलाए, तुम्हीं...... पिता दृढ़रथ सुषेणा मात, पा तुम्हें हरषाए, पा......... अवधपुरी धन्य-धन्य, इन्द्रगण प्रसन्नमन, उत्सव मनाएं रे हो जन्म उत्सव मनाएँ रे।।मैं..............।।१।। मगशिर...