भद्दिलपुर तीर्थ की आरती
भद्दिलपुर तीर्थ की आरती तर्ज—झिलमिल सितारों का ............. शीतलप्रभु जन्मभूमी महान है, नाम भद्रपुरि जग में मान्य है। आरति मोह तिमिर को हरती, जिनशासन का धाम है।।शीतल.।।टेक.।। इसी धरा पर शीतल प्रभु जी, मात सुनन्दा से जन्मे। राजा दृढ़रथ धन्य हुए, इन्द्रादिक उत्सव खूब करें।। सभी ग्रन्थ करें इसका बखान है, नाम भद्रपुरि जग में...