आर्यिका १०५ श्री देवर्षिमति माताजी का संक्षिप्त-परिचय समाधि – 1 मार्च 2020,भींडर फाल्गुन शुक्ल 6
जीव दया की कहानी लेखिका-प्रज्ञाश्रमणी चंदनामती माताजी तर्ज -ये परदा हटा दो ……………….. सुनो जीवदया की कहानी , इक मछुवारे की जुबानी , इक मछली को दे जीवन इसने जीवन पाया था । the story of compossion , is called indian tradition one fisherman had given once the life to the fish . इक मुनि…
The True Stories of Jainism-2 by Jambudweep Jain
दया और करुणा कलकत्ता नगरी। एक आदमी घूमने निकला। रास्ते में एक बूढ़े को चिंता में मग्न सिर झुकाये देखा तो उनसे रहा नहीं गया। हमदर्दी से पूछा—भाई तुम इतने परेशान क्यों हो ? बूढ़े ने अनजान व्यक्ति को अपना दुखड़ा सुनाना उचित न समझ कर टालने की कोशिश की। परन्तु आगन्तुक ने और अधिक…
मेरी माँ मेरी माँ की सिर्फ एक ही आँख थी और इसीलिए मैं उनसे बेहद नफ़रत करता था ! वो फुटपाथ पर एक छोटी सी दुकान चलाती थी ! उनके साथ होने पर मुझे शर्मिंदगी महसूस होती थी ! एक बार वो मेरे स्कूल आई और मैं फिर से बहुत शर्मिंदा हुआ ! वो मेरे…
अल्पसंख्यक जैन समुदाय होने से हमें संवैधानिक सुरक्षा कवच प्राप्त संवैधानिक कवच १. जैन समुदाय के अल्पसंख्यक घोषित होने से संविधान के अनुच्छेद २५ से ३० के अनुसार जैन समुदाय धर्म, भाषा, संस्कृति की रक्षा संविधान में उपबन्धों के अन्तर्गत हो सकेगी। २. जैन धर्मावलम्बियों के धार्मिक स्थल, संस्थाओं , मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों एवं ट्रस्टों…