अयोध्या विहार 2018
ज्ञानमती माता जी का मांगीतुंगी से अयोध्या के विहार के सभी फोटो
श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र, अष्टापद बद्रीनाथ जिला-चमोली ,उत्तरांचल क्षेत्र का फोन न.-01381-222334 क्षेत्र का परिचय- क्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह जैन कासलीवाल है।जिनका फोन न.- 07312434718 है। यहॉ के मंत्री श्री ललितकुमार बडजात्या है इनका फोन न0 0731-2413104 व मो. न. 09425960104 है।प्रबन्धक श्री जिनेन्द्र कुमार जैन ;कचरू भाईद्ध है इनका मो0न0…
लघु स्वयंभू स्तोत्र आचार्य प्रभाचंद की कृति है, इस स्तोत्र में चौबीसों ़ तीर्थंकर भगवान की स्तुति की गई है।
इस स्तोत्र का भावानुवाद मुनि श्री विभव सागर महाराज जी ने किया है ।
यह तो सबके लिए मंगलमय हो।
आचार्य वादिराज मुनि द्वारा रचित एकीभाव स्तोत्र का कथानक रोमांचक है एक बार वादिराज मुनिराज को कुष्ठ रोग हो गया था धर्म की रक्षा हेतु स्तोत्र की रचना करके अपना कुष्ठ रोग समाप्त किया था ।
उसी स्तोत्र का संस्कृत से हिंदी भावानुवाद मुनि श्री विभव सागर महाराज ने किया है ।
यह स्तोत्र सभी के लिए मंगलमय हो।