रिश्ते—जीवन की आधारशिला!
रिश्ते—जीवन की आधारशिला जुबां में शराफत की पहचान रखना, ना टूटे कोई दिल जरा ध्यान रखना, मुश्किल से मिलते हैं रिश्ते जमीं पर, रिश्तों का नजरों में सम्मान रखना।’ प्राय: हमारे बुजुर्ग हमें बताते रहते हैं कि सामाजिक समरसता के लिये रिश्तों का दृढ़ता से निर्वाह करना आवश्यक है। सुख हो या दु:ख दोनों ही…