दशलक्षण धर्म प्रश्नोत्तरी!
दशलक्षण धर्म प्रश्न ८४—उत्तम क्षमा धर्म किसे कहते हैं ?उत्तर—मूर्ख जनों के द्वारा बन्धन, हास्य आदि के होने पर तथा कठोर वचनों के बोलने पर जो अपने निर्मल धीर—वीर चित्त से विकृत नहीं होता उसी का नाम उत्तम क्षमा है। प्रश्न ८५—उत्तम क्षमाधारी क्या विचार करते हैं ?उत्तर—राग—द्वेषादि से रहित होकर उज्ज्वल चित्त से हम…