कोठाला स्थित चिंतामणि पार्श्वनाथ!
कोठाला स्थित चिंतामणि पार्श्वनाथ संकलन—श्रीमती त्रिशला कासलीवाल, इन्दौर कोठाला अतिशय क्षेत्र महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र पर जालना जिले में स्थित है। यह क्षेत्र परतुर रेलवे स्टेशन तथा सेलू से ३० किलोमीटर दूरी पर है। क्षेत्र पर जाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध है। कोठाला ग्राम में जैन बस्ती नहीं है। पास के िंपपलगाँव ग्राम…