व्रत-उपवास: वैज्ञानिक अनुचिंतन!
व्रत-वास: वैज्ञानिक अनुचिंतन सारांश प्रस्तुत आलेख में जैन एवं जैनेतर परम्परा में व्रत, उपवास के महत्व तथ शरीरविज्ञान की दूष्टि से उसकी उपयोगिता की. विस्तार से चर्चा की गई है। इसी क्रम में कतिपय विशिष्ट अनुसंधानकर्ताओं के उपवास के प्रयोगों एवं उसके परिणामों को भी संकलित किया गया है। जैन धर्म में पर्व , व्रत…