महातीर्थ व्रत!
महातीर्थ व्रत (णमो णिसीहियाए व्रत) (श्री गौतमगणधर वाणी के आधार से) प्रस्तुति-गणिनी ज्ञानमती भगवान महावीर के समवसरण में बैठकर प्रथम गणधर देव श्री गौतमस्वामी ने जिन दण्डकसूत्रों को कहा है वे मुनियों-आर्यिकाओं के लिए दैवसिक (रात्रिक) प्रतिक्रमणरूप में और पाक्षिकप्रतिक्रमणरूप में प्रसिद्ध हैं। उनकी टीका करते हुए टीकाकारों ने बहुत ही श्रद्धा भक्ति से इन…