आचार्य श्री पूज्यपाद जी
आचार्य श्री पूज्यपाद स्वामी परिचय श्री पूज्यपाद स्वामी एक महान आचार्य हुए हैं। श्री जिनसेन, शुभचन्द्र आचार्य आदि ग्रन्थकारों ने अपने-अपने ग्रन्थ में उन्हें बड़े आदर से स्मरण किया है।यथा- कवीनां तीर्थकृद्देव: किं तरां तत्र वण्र्यते।विदुषां वाङ्मलध्वंसि तीर्थं यस्य वचोमयम्।। जो कवियों में तीर्थंकर के समान थे और जिनका वचनरूपी तीर्थ विद्वानों के शब्द सम्बन्धी दोषों…