यमकशैल पर देवभवन एवं पांडुकवन में जिनमंदिर
यमकशैल पर देवभवन एवं पांडुकवन में जिनमंदिर निषधपर्वत के उत्तर में एक हजार योजन जाकर सीतोदा नदी के दोनों किनारों पर यमकशैल स्थित हैं३।।२०७५।। नदी के पूर्व में प्रकाशमान उत्तम रत्नों के किरणसमूह से सहित यमकूट और पश्चिम में मेघकूट है।।२०७६।। इन दोनों पर्वतों का अन्तराल पाँच सौ योजन मात्र है। प्रत्येक पर्वत की उँचाई…