इष्वाकार पर्वत
इष्वाकार पर्वत धातकीखंड द्वीप के दक्षिण और उत्तर भाग में इस द्वीप को विभाजित करने वाला दक्षिण उत्तर लंबा एक-एक इष्वाकार पर्वत है, ‘लवण और कालोदधि समुद्र से संलग्न ये पर्वत ४०० योजन ऊँचे १००० योजन विस्तार वाले, ४००००० योजन लंबे हैं एवं अभ्यंतर भाग में अंकमुख तथा बाह्य भाग में क्षुरप्र के आकार हैं।…