जम्बूद्वीप के मुख्य चार द्वारों का वर्णन
जम्बूद्वीप के मुख्य चार द्वारों का वर्णन जम्बूद्वीप की चारों दिशाओं में विजय, वैजयंत, जयंत और अपराजित इन नामों से प्रसिद्ध चार द्वार हैं। पूर्व दिशा में विजय द्वार, दक्षिण में वैजयंत, पश्चिम में जयंत और उत्तर दिशा में अपराजित द्वार हैं। इन प्रत्येक द्वारों की ऊँचाई आठ योजन एवं चौड़ाई ४ योजन प्रमाण है।…