समवसरण का विवेचन!
समवसरण का विवेचन कमल –गुरूजी! भगवान महावीर को केवलज्ञान कब और कहाँ उत्पन्न हुआ था? गुरूजी –भगवान महावीर दीक्षा के अनन्तर मौनपूर्वक छद्मस्थ अवस्था के बारह वर्ष बिताकर जृंभिका ग्राम के बाहर मनोहर वन के मध्य में ऋजुवूâला नदी के किनारे महारत्न शिला पर शालवृक्ष के नीचे बेला का नियम लेकर ध्यान में लीन हो…