भगवान पार्श्वनाथ की गर्भ-जन्म एवं दीक्षाकल्याणक भूमि वाराणसी तीर्थ का परिचय!
भगवान पार्श्वनाथ की गर्भ-जन्म एवं दीक्षाकल्याणक भूमि वाराणसी तीर्थ का परिचय प्रस्तुति-प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका चन्दनामती माताजी जैन तीर्थ-काशी (वाराणसी) जैनों का प्रसिद्ध तीर्थ है। तीर्थक्षेत्र के रूप में इसकी प्रसिद्धि सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ के काल से ही हो गयी थी। जब यहाँ उनके गर्भ, जन्म, तप और केवलज्ञान कल्याणक मनाये गये, उस समय काशी के…