तीर्थंकर जन्माभिषेक महिमा (सिद्धान्तसार दीपक से)
तीर्थंकर जन्माभिषेक महिमा (सिद्धान्तसार दीपक से) अर्थ :- विदेह क्षेत्रों में स्थित विद्यमान तीर्थंकरो को, उन (अर्हन्तों) की प्रतिमाओं को तथा पञ्चपरमेष्ठियों को नमस्कार करके मैं उत्तम विदेह क्षेत्र को कहूँगा अर्थात् विदेहक्षेत्र का विस्तारपूर्वक वर्णन करूंगा।।१।। विदेहक्षेत्रस्थ सुदर्शन मेरु का सविस्तार वर्णन अर्थ :— विदेह के मध्य में सुदर्शन नाम का एक श्रेष्ठ…