श्री गौतम गणधर वाणी (भाग-४)
परम पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की महान अनुकम्पा से आज हमें जिनागम सुलभतया और सरल रूप में प्राप्त हो रहा है | जैनधर्म के २४ वें तीर्थंकर श्री महावीर के शासनकाल में हमारे सौभाग्य से भगवान महावीर की दिव्यध्वनि को सुनकर द्वादशांग की रचना करने वाले श्री गौतम स्वामी की वाणी हमें प्राप्त हो रही है |
चैत्यभक्ति , दैवसिक- रात्रिक प्रतिक्रमण , पाक्षिक प्रतिक्रमण , गणधरवलय मन्त्र , श्रावक प्रतिक्रमण आदि गौतम स्वामी की सभी कृतियों पर श्री प्रभाचंद्राचार्य ने टीकाग्रन्थ की रचना की है |
उन टीकाओं का आश्रय लेकर माताजी ने यह सारभूत कृति हमें प्रदान की है | सन्२०१४ में माताजी ने श्री गौतम गणधर वर्ष मनाकर गौतम स्वामी की कृतियों का संकलन करके १० अध्याय में एक छोटी सी पुस्तक लिखी पुनः उन १० अध्यायों पर अमृतवर्षिणी टीका लिखी जिसके चार भाग हैं प्रस्तुत चतुर्थ भाग में तीन् अध्यायों ८. पडिक्कमामि भंते ९. इच्छामि भंते १०. वीर भक्ति पर अमृतवर्षिणी टीका है इसमें सर्वप्रथम महावीर स्वामी को नमन करके अनेक उच्च कोटि के ग्रंथों के आधार से सार ही भर दिया है ,साथ ही और भी अनेक विषय इसमें समाविष्ट हैं |आज के पंचमकाल में चतुर्थकाल की वाणी को प्राप्त करके श्री गौतम स्वामी के उपकारों को स्मरण करके हमें सम्यक्ज्ञान को वृध्दिन्गत करते रहना चाहिए |