आजमाएं घरेलू नुस्खे: कई बीमारियों के इलाज में फायदेमंद * सब्जी और मसाले का उपयोग सिर्फ चटपटा खाना बनाने में नहीं, बल्कि घरेलू उपचार में भी लाभप्रद है। * भुने हुए जीरे को सूंघने से जुकाम में छीके आनी बंद होती है। * हिचकी में अदरक का टुकड़ा चूसें। * सूजन में राई का लेप…
बहुत काम का है नींबू दो चम्मच बादाम के तेल में नींबू की दो बूंद मिलाएं और रूई की सहायता से दिन में कई बार घाव पर लगाएं,घाव बहुत जल्द ठीक हो जाएगा। प्रतिदिन नाश्ते से पहले एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच जैतून का तेल पीने से पथरी से छुटकारा मिलता है।…
सूतक-पातक वर्णन बालक का जन्म होने पर जो घरवालों को और कुटुम्बियों को कुछ कालावधि के लिए देवपूजा, आहारदान आदि का कार्य वर्जित किया जाता है, उसी का नाम सूतक है एवं किसी के मरण के बाद जो अशौच होता है, उसे पातक संज्ञा है। यह सूतक-पातक आर्षग्रंथों से मान्य है। व्यवहार में जन्म-मरण दोनों…