विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कैसे करें!
विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कैसे करें बौद्धिक विकास के लिये प्रारम्भ में सरल और धीरे—धीरे जटिल प्रक्रिया अपनानी चाहिये। कोई भी काम सीखें या करें, उसकी शुरुआत हमेशा सरल चीजों से की जानी चाहिये और धीरे—धीरे कठिन चीजों की ओर बढ़ना चाहिये । इससे मस्तिष्क एक निश्चित गति से काम करता है और उस पर…