विदेशों में जैन मंदिर!
विदेशों में जैन मंदिर भारत मात्र में ही नहीं, सारे विश्व में तीर्थंकरों को पूजने की परम्परा रही है, यह यथार्थ है ऐसा इतिहास पढ़ने से भी ज्ञात होता है। वर्तमान काल में भी अनेक जैनबन्धु विदेशों में निवास कर रहे हैं तथा अपने आराध्य की आराधना के लिए उन्होंने जिनमंदिर आदि का निर्माण कराया…