शून्यवाद क्या है?
शून्यवाद क्या है? सुकौशल–माताजी! शून्यवाद किसे कहते हैं? माताजी-एक सम्प्रदाय वाले हैं, वे कहते हैं कि जो कुछ भी चेतन-अचेतन पदार्थ दिख रहे हैं, वे कुछ नहीं, केवल कल्पना मात्र हैं। यह सारा जगत् ‘‘शून्यरूप’’ है कुछ है ही नहीं, केवल स्वप्न या इन्द्रजाल के समान सब प्रतिभासित हो रहा है। यहाँ तक कि इस…