02.4 भरत से भारत : कब, क्यों और कैसे ?
भरत से भारत : कब, क्यों और कैसे ? हमारे देश का नाम भारतवर्ष कब,क्यों एवं वैâसे पड़ा ? इस संदर्भ में विद्वानों में किंचित भ्रम है। अधिकांश विद्वान प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के पुत्र एवं बाहुबली के भाई भरत के नाम पर इसे भारत मानते हैं किन्तु कतिपय विद्वान दुष्यन्त एवं शकुन्तला के पुत्र भरत…